ॠषिकेशः यमकेश्वर ब्लॉक के लक्ष्मणझूला के निकट फूलचट्टी घाट गंगा तट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का विधिवत हिन्दू रीति- रिवाज के अनुसार अन्तिम संस्कार किया गया।
इस दौरान उनके पुत्र शैलेन्द्र सिंह बिष्ट व कनिष्ठ पुत्र महेंद्र सिंह बिष्ट, परिवार व आसपास के लोग भी मौजूद रहे। स्व. आनंद सिंह बिष्ट को उनके जेष्ठ पुत्र मानेंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी।
योगी के पिता का कल बीमारी के कारण दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में हो गया था निधन।
योगी आदित्यनाथ इस दौरान यहाँ मौजूद नहीं रहे।
यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कबीना मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, परमार्थ निकेतन के प्रमोद यक्ष स्वामी, योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राज भूषण सिंह रावत, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, सांसद तीरथ सिंह रावत, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एडिशनल कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट जैसे समाजसेवी की कमी प्रदेश को हमेशा खलेगी, इनके द्वारा समाज के प्रति किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। परमपिता परमेश्वर शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।