रुड़की: स्वाइन फ्लू से महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, सतर्कता बरतने की अपील
उत्तराखंड के रुड़की में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दिल्ली से रिपोर्ट आने के दो दिन बाद सीएमओ के निर्देश पर विभाग की टीम ने मृतका के घर पहुंचकर परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की। हालांकि, परिवार के किसी भी सदस्य में स्वाइन फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं।
 

सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि जिला अस्पताल में आने वाले संभावित मरीज को भर्ती करने की स्थिति में आइसोलेशन वार्ड में रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से ग्रसित मरीजों से दूर रहें। मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों और इलाके में जाने से परहेज करें।

लंढौरा निवासी महिला के बीमार होने पर परिजनों ने उसे जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान बीती दो फरवरी को महिला की मौत हो गई थी।


 



अस्पताल प्रशासन ने महिला की ब्लड रिपोर्ट जांच के लिए दिल्ली भेजी थी। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली से उनके पास आई जांच रिपोर्ट में महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई थी।

इसके बाद जानकारी ली गई तो पता चला कि महिला की दो फरवरी को ही मौत हो चुकी है। इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लंढौरा में मृतका के घर पर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की।

साथ ही एहतियातन परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई। किसी भी सदस्य में स्वाइन फ्लू के लक्षण नहीं मिलने पर विभाग ने राहत की सांस ली है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी का कहना है कि जिले में स्वाइन फ्लू से पहली मौत का मामला सामने आने पर अलर्ट जारी किया गया है।