उत्तराखंड उत्तरकाशी में एसडीआरएफ की टीम को मिले सात लापता छात्र। ठंड से हुई एक छात्र की मौत, रातभर रेस्क्यू कार्य में लगे एसडीआरएफ के जवान । बड़कोट से पैदल घरों के लिए निकले थे 7 छात्र । हाईवे राड़ी टॉप में बंद होने के कारण नहीं मिला था कोई भी वाहन, जिस कारण जंगल के रास्ते घर के लिए रवाना हुए तो भटक गए थे। रास्ता बड़कोट आईटीआई से पैदल ही अपने घरों के लिए निकले थे सातों छात्र , पोल गांव और राड़ी के बीच जंगल में भटक गए थे रास्ता , जिसमें एक छात्र अनुज सेमवाल की ठंड लगने के कारण तबीयत खराब हो गयी और उसकेे बाद उसकी मौत हो गयी।
उत्तरकाशी के बड़कोट से पैदल घरों के लिए निकले थे सात छात्र, ठण्ड से एक की मौत ।