दिल्ली निर्भया के कसूरवार 'कसूरी वार्ड' में शिफ्ट, मां बोली- फांसी के फंदे पर लटकते देखना चाहती हूं । देश को बस अब उस घड़ी का इंतजार है, जब मेरी बेटी के दरिंदे सूली पर लटकेंगे । ये चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन अब इनका आ गया आखिरी वक्त । निर्भया की मां आशा देवी का बयान - निर्भया की मां अपनी आंखों से देखना चाहती है चारों दोषियों का दम निकलते , इसके लिए वह कोर्ट और जेल प्रशासन से लगाएगा लिखित गुहार ।
निर्भया के कसूरवार 'कसूरी वार्ड' में शिफ्ट