धर्मनगरी हरिद्वार में रसोई गैस की पाइपों से सप्लाई की शुरुआत ।

हरिद्वार


 रसोई गैस की पाइपों से सप्लाई शुरू ।आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया शुभारंभ अंबेडकरनगर से हुई पाइप लाइन से गैस मिलने की शुरुआत । धर्मनगरी हरिद्वार में पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई हुई शुरू । ज्वालापुर में अंबेडकरनगर निवासी भाजपा नेत्री वंदना सिंह के घर जोड़ा गया पहला पहला कनेक्शन । एक साल के अंदर हरिद्वार के हर घर में इस योजना से गैस की आपूर्ति होगी।