भारत में भी देखा जा सकेगा इस साल का पहला खगोलीय नजारा

दिल्ली चंद्र ग्रहण आज...भारत में भी देखा जा सकेगा साल 2020 का पहला खगोलीय नजारा, पूरे भारत के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा ग्रहण।


ग्रहण की अवधि रहेगी चार घंटे एक मिनट होगी, 10 जनवरी की रात 12 बजकर 41 मिनट पर यह दिखेगा अपने सबसे विस्तृत रूप में , धार्मिक कार्यों पर नही पड़ेगा कोई खास प्रभाव, गर्भवतियों को इसे न देखने की सलाह, दो चंद्र और चार सूर्य के साथ इस साल लगेंगे छह ग्रहण, भारत में केवल तीन दिखेगे।