उत्तराखंड कैदियों को नए साल का तोहफा -
अपने घर बात करने के लिए जेल में मिलेगी फोन की सुविधा, राज्य की सभी जेलों में आईजी जेल ने बंदियों के लिए पीसीओ लगाने के दिए आदेश,जेलरों को भेजा गया है शासनादेश, नए साल से मिलेगी सुविधा, प्रदेश की जेलों के कैदियों को जल्द ही हाईटेक पीसीओ बूथ की मिलेगी सुविधा। बूथ से कैदी अपने वकील व परिजनों से सिर्फ दो नंबरों पर कर सकेंगे बात। प्रदेश की सभी जेलों में पीसीओ बूथ लगाने के लिए आईजी जेल की ओर से आदेश जारी आईजी जेल डॉ. पीवीके प्रसाद की ओर से आदेश जारी । एक सप्ताह पूर्व सूबे की सभी जेलों के जेलरों को भेजा गया पत्र।