साल से पहले ही मसूरी, औली और नैनीताल पर्यटकों से पैक ।

उत्तराखंड नए साल से पहले ही औली, नैनीताल और मसूरी हुयी पर्यटकों से पैक । पार्किंग फुल होने से लग रहा है लंबा जाम, नए साल के जश्न के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुँच रहें औली, नैनीताल, और मसूरी । औली में प्रतिदिन लगभग पहुँच रहें 1500 से 2000 पर्यटक । वीकएंड और नये साल के उपलक्ष्य में औली, सरोवर नगरी नैैैैनीताल, एवं मसूरी में भी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।