रेस्टोरेंट और बार में हुक्का परोसा तो निलंबित हो जाएगा लाइसेंस।

उत्तराखंड , देहरादून कल 31 की रात रेस्टोरेंट और बार में हुक्का परोसा तो निलंबित हो जाएगा लाइसेंस, नए साल से पहले अवैध शराब सप्लाई रोकने को बढ़ाई चौकसी । कल 31 दिसंबर की रातभर पुलिस और आबकारी विभाग की निरीक्षण टीम होगी तैनात ।