नशे के कारोबारियों के नेटवर्क को तोड़ने में एसएसपी अरूण मोहन जोशी रहें पूरी तरह कामयाब

देहरादून मुख्य पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी से मात्र चार माह में ही दून की जनता हुई मुरीद। जोशी की कार्यप्रणाली पर पुलिस मुख्यालय  से लेकर मुख्यमंत्री तक ने किया नाज । नशे के कारोबारियों के नेटवर्क को तोड़ने में एसएसपी रहें पूरी तरह कामयाब। NDPS और आबकारी अधिनियम के 446 मुकदमों में 458 अभियुक्तो को भेजा गया जेल। आरोपियों के  कब्जे से अब तक16 किलो 424 ग्राम अवैध चरस के साथ ही 2 किलो 280 ग्राम स्मैक की बरामद, 48 किलो 568 ग्राम गांजा , 8800 नशीली गोलीयां , 2226 नशीले इंजेक्शन और 884 नशीले कैप्सूल किए गए बरामद किया गया । 22748 बोतल अवैध शराब बरामद कर तस्करी पर रोक लगाने में कप्तान रहें कामयाब, बरामद मादक पदार्थो की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार  में अनुमानित कीमत है 04 करोड़ 10 लाख 88 हजार रुपये मापी गयी ।