गोल्डन कार्ड योजना में केंद्र ने 1350 बीमारियों के पैकेज को बढ़ाकर 1557 किया, अब 207 और बीमारियों का होगा इलाज ।

अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड पर अब 207 और बीमारियों का होगा इलाज, केंद्र ने योजना में 1350 बीमारियों के पैकेज को बढ़ाकर 1557 कर किया, 275 बीमारियों के इलाज पैकेज की दरें बढाई गई ,जो कि 1 जनवरी 2020 से होंगी लागू होंगी ।वर्तमान राज्य सरकार ने 25 दिसंबर 2018 को राज्य के सभी गरीब और अमीर परिवारों के आयुष्मान योजना शुरू की थी। जिसमें पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा है। योजना का लाभ लेने के लिए मरीज के पास गोल्डन कार्ड होना अनिवार्य है। इसके आधार पर सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल पाएगी। योजना में गोल्डन कार्ड बनवाने में सबसे बड़ी दिक्कत उन परिवारों को आ रही। जिनके राशन कार्ड वर्ष 2015 के बाद बने हैं। इसमें ऐसे परिवार शामिल हैं, जो नौकरी या कारोबार करने कई सालों तक उत्तराखंड से बाहर रहे। अब वापस प्रदेश में लौटने के बाद उन्होंने अपना राशन कार्ड बनवाया है, लेकिन उनका गोल्डन कार्ड न बनने से आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित हैं।