मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी के चलते अत्यधिक ठंडा मौसम होने के कारण देहरादून जिला प्रशासन ने कल एक दिन के लिए जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि बारिश से बढ़ी ठंड को देखते हुए कल पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। अलबत्ता स्कूलों में शिक्षकों के साथ ही अन्य स्टाफ के लिए छुट्टी नहीं है। उन्हें अन्य दिनों की तरह स्कूल में हाजिरी देनी होगी ।