यमकेश्वर क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाग्रस्त

पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र में कल रात्रि 10 बजे के लगभग नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी, एवं ग्राम प्रधानों के सपथ ग्रहण समारोह से वापस लौटते समय ग्राम तिमल्याणी में एक यूटिलिटी गाड़ी सड़क हादसा का शिकार हो गयी, जो कि ग्राम रामजीवाला निवासी की बताई जा रही है। जिसमे बताया जा रहा है कि नव निर्वाचित प्रधान और बीडीसी मेंबर बैठे हुए थे जो कि सपथ ग्रहण समारोह से वापिस लौट रहे थे और ग्राम तिमल्याणी में गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल होने के कारण गाडी सडक से 12 मीटर नीचे खाई में गिर गयी जिसमें  7 लोग सवार थे, जिसमें सभी लोग सुरक्षित हैं और सभी को हल्की- फुल्की  चोटें आयी हैं।