उत्तराखंड के कृपा नौटियाल कोस्ट गार्ड के अपर महानिदेशक बने दिल्ली में आज संभालेंगे कार्यभार।

कोस्ट गार्ड के अपर महानिदेशक बने उत्तराखंड के कृपा नौटियाल, दिल्ली में आज संभालेंगे कार्यभार।अब तक तटरक्षक कमांडर पूर्वी समुद्री सीमा क्षेत्र के पद पर थे कार्यरत । कृपा नौटियाल मूलरूप से जौनसार के हाजा गांव निवासी है। वह एकमात्र सेवारत तीन स्टार रैंक फ्लैग अधिकारी हैं। फ्लैग रैंक प्राप्त करने से पहले अपने 37 वर्ष के विशिष्ट सेवा काल दौरान उन्होंने विभिन्न ऑपरेशनलए स्टाफ और कमान नियुक्तियां पर अपनी सेवाएं दे चुकेे हैं । वर्तमान में वह एक ऐसे सेवारत तटरक्षक अधिकारी हैं, जो तीन प्रतिष्ठित कमान का परिचालन सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रपति ने 1992 में तटरक्षक पदक और 2013 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया था।एक बार फिर देशभर में उत्तराखंड सुर्खियों में है। इससे पहले उत्तराखंड के कई लाल देवभूमि का नाम रोशन कर चुके हैं। अब उत्तराखंड के रहने वाले कृपा नौटियाल को कोस्ट गार्ड का अपर महानिदेशक तटरक्षक बनाया गया है। उनके अपर महानिदेशक तटरक्षक बनने पर पूरे उत्तराखंड में खुशी का माहौल है। वह आज दिल्ली में अपना कार्यभार संभालेंगे। अभी तक अब तक वह तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्री सीमा क्षेत्र) पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा उन्होंने भारतीय तट रक्षक के विभिन्न उन्नत अपतटीय गश्ती पोतए अपतटीय गश्ती पोत और तीव्र गश्ती पोत की कमान भी संभाली है।