भारतीय वायु सेना को मिले तीन राफेल विमान

भारतीय वायुसेना को मिले तीन और राफेल विमान वर्ष 2020 में भारत में आएगी पहली खेप , फ्रांस ने तीन और राफेल विमान भारतीय वायुसेना को सौपे, राफेल लड़ाकू विमान का भारतीय वायुसेना के पायलट और तकनीशियन को प्रशिक्षित करने के लिए हो रहा है इनका इस्तेमाल, भारत और फ्रांस ने 36 राफेल विमानों के लिए सितंबर 2016 मे 59,000 करोड़ रुपये के समझौते पर किए है हस्ताक्षर , पहला राफेल विमान 8 अक्तूबर को भारत को सौंप दिया गया , 4 राफेल विमानों की पहले खेप मई 2020 तक आएगी भारत ।