आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह

आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह


मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की शिरकत। 2029 छात्र-छात्राओं को महामहिम ने उपाधि की प्रदान, 1018 यूजी, 702 पीजी और 309 पीएचडी डिग्री धारक छात्र छात्राएं है शामिल । समारोह में पहली बार इंजीनियरिंग एंड साइंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए पीएचडी कर चुके तीन छात्रों को डॉक्टरल एक्सीलेंस अवार्ड किया गया प्रदान। राष्ट्रपति के आगमन से करीब डेढ़ घंटा पूर्व आईआईटी के सभी गेटों पर एंट्री कर दी गई थी बंद ।